7 घंटे चला iPhone का रेस्क्यू ऑपरेशन, ढूंढते ढूंढते थक गए फायर ब्रिगेड वाले, VIDEO पर आ रहे ऐसे कमेंट

0

आपने खुले बोरवेल में गिरे मासूमों की जान बचाने के लिए घंटों चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन्स तो देखे होंगे, लेकिन कभी किसी मोबाइल फोन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में सुना है. केरल के वर्कला में हुई यह घटना वाकई में असामान्य और दिलचस्प है, जहां छुट्टियां बिताने गई कर्नाटक की एक महिला का iPhone समुद्र तट पर चट्टानों के बीच गिरकर फंस गया. जिसके बाद इस महंगे फोन को निकालने के लिए बाकायदा सात घंटा लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, महिला जिस एंटीलिया शैले नाम के रिसॉर्ट में ठहरी हुई थी उसने फौरन उसके कर्मचारियों से मदद मांगी. इसके बाद केरल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज की मदद से डेढ़ लाख की कीमत के आईफोन को ‘बचाने’ के लिए सात घंटे लंबा अभियान चलाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उठाए गए कदमों और चुनौतियों को रिसॉर्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज @antiliyachalets पर वीडियो के माध्यम से शेयर किया है.

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेज समुद्री लहरों और हवाओं ने आईफोन के रेस्क्यू ऑपरेशन को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. लेकिन आखिरकार टीम की मेहनत रंग लाई और फोन को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया. इस अनोखे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है.

यहां देखें, iPhone के रेस्क्यू का वीडियो

कुछ लोग इस बात से नाराज हैं कि एक फोन को निकालने के लिए फायर डिपार्टमेंट की सेवाओं का इस्तेमाल किया गया, जिसे उन्होंने संसाधनों की बर्बादी बताया है. वहीं, कुछ लोगों को यह घटना बेहद मजेदार लगी और उन्होंने इसे हंसी-मजाक के रूप में लिया है.

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया है, मैं तो खोजी कुत्ते की एंट्री का वेट कर रहा था. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, मैनपावर और समय दोनों की बर्बादी. एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक फोन के लिए पूरी मशीनरी लगा दी, बेवकूफी की हद है ये तो.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments