उत्तराखंड, 18 मई (The News Air) उत्तराखंड में हरिद्वार से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सहारनपुर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर हरिद्वार के लक्सर के पास शुक्रवार को बदमाशों ने पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में लूट करने की कोशिश की. बदमाशों ने पहले सिग्नल पर मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया और उसके बाद लूटपाट करने की कोशिश की. जब यात्रियों ने बदमाशों का विरोध करना शुरू किया तो वे यात्रियों को पत्थर से मारने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस तरह की हुई घटना से जहां रेलवे के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, यात्रियों की सूझ-बूझ के कारण बदमाश अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए और ट्रेन को नहीं लूट पाए.
जीआरपी अधिकारी ने दी जानकारी
एसओ जीआरपी संजय शर्मा के मुताबिक, बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की कोशिश की घटना रात करीब साढ़े तीन बजे की है. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ बदमाशों ने सिग्नल पर मिट्टी लगाकर रोक दिया. इसके बाद ट्रेन को लूटने की कोशिश की. जैसे ही बदमाश ट्रेन में लूट के इरादे से चढ़े, वैसे ही ट्रेन में बैठे यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
ट्रेन ड्राइवर ने भी इस मौके पर सतर्कता दिखाई, जिसकारण लूट की घटना होने से बच गई. लूटपाट की इस घटना के पीछे पुलिस को बावरिया गैंग पर आशंका है. फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर जांच चल रही है पुलिस हर एंगल से लुटेरों को पकड़ने में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर अधिकारी तमाम जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. रेलवे के अधिकारियों का साफ कहना है इस घटना में जो गैंग शामिल है उनपर कठोर कार्यवाही की जायेगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.








