बाराबंकी (PM Modi in UP)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, सपा और कांग्रेस वाले सत्ता में आए तो राम लला फिर टेंट में चले जाएंगे। राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे।
बकौल पीएम मोदी, यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।
#WATCH | In his address to a public meeting in Uttar Pradesh's Barabanki, PM Narendra Modi says, "…If SP and Congress come to power, Ram Lalla will be in a tent again and they will run a bulldozer on Ram temple. They should take tuition from Yogi ji, where to run a bulldozer… pic.twitter.com/rfhqN0XiXc
— ANI (@ANI) May 17, 2024
सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है। और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है… तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है।
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, रायबरेली में कहा जा रहा है कि वहां के लोग प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट करेंगे। यह सुनने के बाद लखनऊ वाले शहजाते का दिल टूट गया है। आंसू ही नहीं निकले बस।
पीएम मोदी ने बताया, 10 साल में क्यों नहीं बुलाई एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 10 साल में उन्होंने कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं बुलाई। पीएम मोदी ने कहा, मीडिया अब पहले जैसा नहीं रहा।
बकौल पीएम मोदी, हमारी मीडिया के बारे में ऐसा कल्चर बन गया है कि कुछ भी मत करो, बस इन्हें संभाल लो, अपनी बात बता दो तो देश में चल जाएगी। मुझे उस रास्ते पर नहीं जाना है। मुझे मेहनत करनी है, मुझे गरीब के घर तक जाना है। मैं भी विज्ञान भवन में फीते काटकर फोटो निकलवा सकता हूं। मैं वो नहीं करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, आज अगर आप जनता से बात करना चाहते हैं, तो संचार दो तरफा होता है। आज जनता बिना मीडिया के भी अपनी आवाज पहुंचा सकती है। यहां तक कि जिस व्यक्ति को जवाब देना है, वह मीडिया के बिना भी अपने विचार अच्छी तरह से व्यक्त कर सकता है।








