श्रीनगर, 13 मई (The News Air) लोकसभा सीट पर सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। जिला श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, गांदरबल तथा शोपियां के 18 विधानसभा क्षेत्रों के 17.47 लाख मतदाता वोट डालेंगे। यहां 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कश्मीर घाटी से पलायन कर चुके देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे कश्मीरी विस्थापितों के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें जम्मू में 21, दिल्ली में चार और उधमपुर में एक केंद्र स्थापित किया गया है। जिला जम्मू के नगरोटा के राजकीय मीडिल स्कूल में बने मतदान केंद्र में कश्मीरी पंडित मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां सुबह से ही कतारों में लग कर वोट किया जा रहा है। इस पोलिंग स्टेशन पर 1200 के करीब मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचेंगे।
मतदान के बाद फारूक और उमर अब्दुल्ला ने घाटी के लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की। उमर ने कहा, हम केवल वोटों के माध्यम से अपनी आवाज उठा सकते हैं। उन्होंने युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से मतदान केंद्रों पर पहुंचने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की, ताकि उनकी आवाज एक फैसले में बदल सके। श्रीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 5.07% मतदान वोटिंग हुई है। घाटी में बदले हालातों के बीच इस बार चुनाव हो रहे हैं। किसी तरह की हिंसा या बहिष्कार की कॉल कहीं नहीं है। ऐसे में वोटिंग के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है।








