नई दिल्ली, 10 मई (The News Air) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे देश के दलित, आदिवासी भाई बेहनों की कभी कोई परवाह नहीं की. पीएम मोदी ने कहा कि वंचित का जो अधिकार है, मौदी उसका चौकीदार है… दलितों का कोई हक नहीं छीन सकता, आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता, ये मोदी की गारंटी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक बार फिर सैम पित्रोदा के हालिया बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जो सांवले हैं वो तो भगवान कृष्ण का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेसियों के मुताबिक काले लोग अफ्रीकन होते हैं. उन्होने कहा कि शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने ऐसा विचार प्रस्तुत किया है.
मंदिर जाना भारत विरोधी कैसै?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को तो हमारा मंदिर जाना भी पसंद नहीं है. उन्होंने सवाल पूछा कि मंदिर जाना भारत विरोधी है क्या? राम के देश में मंदिर जाना गलत कैसे हो गया? पीएम ने कहा कि प्रभु राम तो सबके हैं. हम तो शबरी के पुजारी हैं. ये हमला मोदी पर नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों पर है.