पटियाला (The News Air) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब स्थित मंडी गोबिंदगढ़ शहर में लूटपाट करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस टीम ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस स्टेशन के SHO आकाश दत्त ने बताया कि शहर में लूटपाट को अंजाम देने वाले 8 सदस्यों वाले गिरोह को काबू कर लिया गया है। इस दौरान उनके पास से 1 पिस्टल, 22 मोबाइल फोन, एक कार एवं कुछ अन्य जानलेवा हथियार भी बरामद किए गए हैं। पिछले काफी समय से यह गिरोह शहर में सक्रिय था, जिसके चलते आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे।