India vs Australia Nagpur 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच गुरुवार से नागपुर में खेला जाएगा. भारत का अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उसने ऑस्ट्रेलिया को कई बार टेस्ट फॉर्मेट के मैचों में पटखनी दी है. लेकिन इनमें से पांच मैचों की जीत बेहद यादगार रही थी. इसमें कोलकाता 2001 से लेकर ब्रिस्बेन 2021 तक के बीच खेले गए मुकाबले शामिल हैं.
भारत की पांच मैचों में जीत के पांच हीरो भी रहे, जिन्होंने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
कोलकाता टेस्ट, 2001
स्टीव वॉ की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया का काफी दबदबा था. उसके पास ग्लेन मैग्राथ और शेन वॉर्न से जैसे खतरनाक गेंदबाज थे, जो कि किसी भी विरोधी टीम के पसीने छुड़ाने के लिए काफी थे. लेकिन सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी कम नहीं थी. साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई. इस दौरान उसने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया. दूसरा टेस्ट कोलकाता में खेला गया. इसमें भारत ने शानदार वापसी की और 171 रनों से मैच जीत लिया. भारत के लिए दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे.
एडिलेड टेस्ट, 2003
टीम इंडिया साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. इस दौरान दोनों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा. इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में 4 विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 रन और दूसरी पारी में 196 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 523 रन और दूसरी पारी में 233 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने दूसरी पारी में 233 रन बनाए थे. जबकि लक्ष्मण ने 148 रनों की पारी खेली थी.
बैंगलोर टेस्ट, 2017
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 में भारत दौरे पर आई. इस दौरान दूसरा टेस्ट बैंगलोर में खेल गया. भारतीय टीम पहली पारी में 189 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. केएल राहुल ने पहली पारी में 90 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाए. टीम इंडिया ने पुजारा की 92 रनों की पारी की मदद से दूसरी पारी में 274 रन बनाए. लेकिन इसके बाद अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हालत खराब कर दी. उन्होंने 6 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम 112 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
मेलबर्न टेस्ट, 2020-21
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर 2020 मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन और दूसरी पारी में 200 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 326 रन और दूसरी पारी में 70 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ा. उन्होंने 233 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए थे. यह भारत की जीत में अहम रहा था.
द गाबा, ब्रिस्बेन टेस्ट, 2021
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 3 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन और दूसरी पारी में 329 रन बनाकर मैच जीत लिया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उन्होंने दूसरी पारी में 89 रन बनाए थे.