पटियाला (The News Air) पटियाला की सेंट्रल जेल में बुधवार को पुलिस ने बाहर से फैंके गए पैकेट बरामद किए गए हैं। जिसमें से पुलिस ने भारी मात्रा में तंबाकू, स्मार्ट और साधारण फोन के अलावा चार्जिंग केबल भी बरामद की। जिसके बाद जेल की बैरेकों में भी चैकिंग की गई, जहां से पुलिस ने कैदियों से भी फोन बरामद किए। जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट राहुल चौधरी व अनु मलिक ने थाना सदर नाभा पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। फिलहाल अज्ञात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ये सामान हुआ बरामद
जेल अधिकारियों के अनुसार जेल में महिला वार्ड के सैल ब्लाक के साथ लगती दीवार पर गश्त के दौरान स्टाफ ने चार पैकेट बरामद हुए थे। पैकेट से पुलिस ने 8 स्मार्ट फोन बिना सिम कार्ड, दो अडॉप्टर, पांच डाटा केबल, तंबाकू की 31 पुड़िया व एक सिगरेट की डिब्बी बरामद हुई है।
सर्च अभियान में यह बरामद हुआ
जेल स्टाफ ने पैकेट बरामद करने के बाद जेल में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया। वार्ड नंबर दो के बैरक नंबर सात के बाथरुम से एक फोन बिना सिम व बैटरी के बरामद किया। बैरक नंबर-11 की तलाशी के दौरान एक समार्ट फोन, वार्ड एक की बैरक से एक स्मार्टफोन, सिम कार्ड व चार्जर सहित बरामद हुआ है। चक्की नंबर सात के बाथरुम की दीवार से एक फोन व वार्ड एक के बाथरुम से एक फोन और डाटा केबल बरामद हुआ है।






