UPSC में जामिया RCA के 31 छात्र पास, नौशीन ने बनाई टाॅप 10 में जगह

0

नई दिल्ली,17 अप्रैल (The News Air) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में टाॅप किया है. वहीं, जामिया का भी इस साल अच्छा प्रदर्शन रहा है. जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (JMI RCA) के 31 छात्रों ने यूपीएससी क्वालीफाई किया है. यहां की छात्रा नौशीन टाॅप 10 में शामिल हुई हैं. यूपीएससी परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया रैंक 9 है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री में कोचिंग करने का मौका देती है. इससे जुड़ने के लिए क्वालीफाइंग एग्जाम देना होता है. इस साल JMI RCA के 151 छात्रों ने यूपीएसी की परीक्षा दी थी. इसमें से 71 छात्र इंटरव्यू तक पहुंचे. इसमें से भी 31 छात्रों का चयन हुआ.

मीरांडा हाउस से ग्रेजुएशन

जामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के सेलेक्ट हुए 31 छात्रों में से 11 छात्राएं हैं.गोरखपुर की रहने वाली नौशीन ने नौवीं रैंक हासिल की है. JMI RCA की ही रेजिडेंट स्टूडेंट प्रेरणा सिंह ने 271 रैंक हासिल की है. प्रेरणा ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि वो 2020 से तैयारी कर रही हैं. रांची की रहने वाली प्रेरणा ने मीरांडा हाउस से ग्रेजुएशन और जामिया से मास्टर्स किया है. प्रेरणा ने बताया कि उनके पिता डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह वेटनरी डॉक्टर थे. वहीं मां ममता सिंह रांची में ही वेटनरी विभाग में कार्यरत हैं. प्रेरणा ने बताया कि RCA से बहुत मदद मिली. यहां के टीचर्स बहुत अच्छे हैं.

दोस्तों की मदद से क्लियर की परीक्षा

यहीं के छात्र सुरेश लीलाधर राव ने 658 रैंक प्राप्त की है. सुरेश नागपुर के रहने वाले हैं. सुरेश ने बताया कि उनके कुछ दोस्त JMI RCA से पढ़ाई करके गए हैं. दोस्तों से ही यहां के बारे में पता चला. सुरेश ने बताया कि यहां की लाइब्रेरी हर वक्त खुली रहती हैं. उससे काफी मदद मिली और यहां के टीचर्स और वहां का माहौल बहुत अच्छा है.

‘RCA का शुक्रिया’

यही की छात्रा रहीं नाजिया ने 670 रैंक हालिया की है. नाजिया भी झारखंड की रहने वाली हैं और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन किया है. नाजिया ने बताया कि उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां हाउस वाइफ हैं. नाजिया ने कहा, एक तो मेरे पिता का बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे बाहर पढ़ने के लिए भेजा, मेरा परिवार कभी शुक्रिया और RCA का भी.

छात्रों को UPSC परीक्षा के लिए कैसे तैयार करता है JMI RCA?

जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि JMI RCA में छात्रों को मुफ्त में कोचिंग दी जाती है. सरकार इस कोचिंग के लिए फंड देती है. हम हर साल एंट्रेंस टेस्ट से छात्रों का चयन करते हैं. यहां पर हर विषय के बेस्ट टीचर हैं. इन टीचर्स से ही छात्र पढ़ते हैं कि बेहतर तरीके से कैसे उत्तर लिखा जाता है. क्या और कैसे तैयारी करनी चाहिए, ये टिप्स भी यही टीचर्स देते हैं. प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने यह भी कहा कि यहां पर देशभर के छात्र आते हैं. कश्मीर से लेकर नागपुर और झारखंड, बिहार सभी जगह से.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments