हरियाणा, 30 सितंबर,(The News Air): हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ दिन बचे हैं। पांच अक्तूबर को मतदान और 8 अक्तूबर को नतीजे के बाद यह साफ हो जाएगा कि यहां की जनता ने बदलाव पर मुहर लगाई है या बीजेपी के कमल में भरोसा अभी भी बना हुआ है। मोटे तौर पर हरियाणा को तीन हिस्सों में देखते हैं, पहला जीटी रोड के अगल बगल के इलाके, दूसरा मध्य हरियाणा और उससे सटे इलाके और तीसरा दक्षिण हरियाणा। अब जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है मिजाज समझ में आने लगा है। इस दफा चुनाव में सत्ता पक्ष भले ही विकास के बड़े बड़े दावे करे. विपक्ष भले ही सरकार को नाकारा बताने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आम हरियाणवी के दिल और दिमाग में तीन अहम मुद्दे डंकी रूट, ड्रग्स और माइग्रेशन का है। यहां पर हम तीनों मुद्दों के बारे में बताएंगे।