Faridabad Terror Plot : हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का जखीरा और करीब 2900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मुजम्मिल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है और दिल्ली-NCR में किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।
स्विफ्ट कार से मिली असॉल्ट राइफल
डॉक्टर मुजम्मिल की निशानदेही पर एक स्विफ्ट कार से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। कार से एक क्रिंकोव (Krinkov) असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 राउंड गोलियां, एक पिस्टल और दो मैगजीन मिले हैं। यह कार यूनिवर्सिटी में ही काम करने वाली एक महिला डॉक्टर की बताई जा रही है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
360 किलो ‘सफेद पाउडर’ (अमोनियम नाइट्रेट)
धौज इलाके में मुजम्मिल के किराए के कमरे पर छापा मारने पर पुलिस को 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला, जिसे आतंकी कोड वर्ड में ‘सफेद पाउडर’ कहते हैं। इसे आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस में छिपाकर रखा गया था। वहां से 20 टाइमर और बैटरियां भी मिली हैं।
फतेहपुर तगा से मिला 2563 किलो विस्फोटक
जांच आगे बढ़ी तो फतेहपुर तगा गांव में एक और बड़ी कामयाबी मिली। यहां मुजम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिए घर में 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक छिपा रखा था। मौलाना को भी हिरासत में ले लिया गया है। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 2900 किलो से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया है।
मुख्य बातें (Key Points):
- फरीदाबाद से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल गिरफ्तार।
- उसकी निशानदेही पर 2900 किलो से ज्यादा विस्फोटक और असॉल्ट राइफल बरामद।
- धौज और फतेहपुर तगा में किराए के कमरों में छिपा रखा था विस्फोटक।
- मुजम्मिल दिल्ली-NCR में बड़ी आतंकी साजिश रच रहा था।








