बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा में रविवार देर शाम नंदी गोशाला के प्रांगण में रखी तूड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर आग बुझाने के लिए बठिंडा, लहरा मोहब्बत, तपा और नजदीकी शहरों से फायर टेंडर पहुंचे। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी तूड़ी जलकर राख हो गई।
बता दें कि नंदी गोशाला में 800 से अधिक बेसहारा पशुओं को आश्रय दिया गया है। जिनके चारे की व्यवस्था के लिए करीब 1500 क्विंटल तूड़ी खरीदी गई थी। देर शाम अचानक तूड़ी में आग लग गई। जब तक गोशाला के कर्मचारी कुछ समझ पाते, तूड़ी ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं।
गोशाला प्रबंधन ने लोगों से मदद की अपील की
हालांकि गोशाला के कर्मचारियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए की तूड़ी जलकर राख हो चुकी थी। गोशाला प्रबंधन के अनुसार तूड़ी जलने से चारे का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने लोगों से मदद मांगी है।