Jalandhar Congress MLA FIR : जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस (Congress) विधायक सुखविंदर सिंह कोटली (Sukhwinder Singh Kotli) और नगर परिषद प्रधान सहित 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। यह मामला जालंधर-जम्मू (Jalandhar-Jammu) नेशनल हाईवे को जाम करने को लेकर दर्ज किया गया है। यह घटना छह दिन पहले बुधवार को सामने आई थी, जब भोगपुर (Bhogpur) क्षेत्र में प्रस्तावित सीएनजी (CNG) प्लांट के विरोध में लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया था।
इस विरोध प्रदर्शन में विधायक कोटली की अगुवाई में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया था। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया था, जिससे लंबा जाम लग गया और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब इस मामले में जालंधर देहात पुलिस (Jalandhar Rural Police) ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
धरने में कांग्रेसी नेताओं के अलावा समाजसेवी संस्थाएं, मार्केट एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने भी भाग लिया था। हालांकि प्रदर्शन के लिए प्रदर्शनकारियों को एक साइड निर्धारित की गई थी, लेकिन उन्होंने टी-पॉइंट (T-point) से पूरे हाईवे को जाम कर दिया।
एफआईआर NHAI की शिकायत पर दर्ज
एफआईआर राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के साइट इंजीनियर जसवंत कुमार (Jaswant Kumar) के बयान के आधार पर दर्ज की गई है। जसवंत कुमार के पास पठानकोट चौक (Pathankot Chowk) से जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) तक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि बार-बार अपील के बावजूद प्रदर्शनकारी धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए, जिससे चार घंटे तक यातायात बाधित रहा।
नामजद किए गए प्रमुख लोग
एफआईआर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के साथ-साथ राज कुमार राजा (Raj Kumar Raja), अश्वन भल्ला (Ashwan Bhalla), विशाल बहल (Vishal Behl), चरनजीत सिंह (Charanjit Singh), गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh), अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh), राकेश कुमार बग्गा (Rakesh Kumar Bagga), शीतल सिंह (Sheetal Singh), सूबेदार सरजीत सिंह (Subedar Sarjeet Singh), राहुल (Rahul), मनजीत सिंह (Manjit Singh), सुनील खोसला (Sunil Khosla), दीपक मुल्तानी (Deepak Multani), अरविंदर सिंह झमट (Arvinder Singh Jhamat), नरिंदर कुमार उर्फ निंदी (Narinder Kumar alias Nindi), अमित अरोड़ा (Amit Arora), फौजी (Fauji), रणजीत सिंह (Ranjit Singh), जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) समेत करीब 150 अन्य अज्ञात लोगों को शामिल किया गया है।
जाम से हुई भारी परेशानी
प्रदर्शन के चलते टी-पॉइंट से जालंधर-जम्मू हाईवे का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। स्थानीय लोगों को ऑफिस, स्कूल और अस्पताल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि विरोध के लिए निर्धारित स्थल देने के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अनियंत्रित होकर सड़क जाम की, जो कानून के खिलाफ है।
अब पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है। जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई होने की संभावना है।








