2024 T20 World Cup: आईसीसी 2024 टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां एडिशन होगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के लिए कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. अब सिर्फ पांच स्पॉट बाकी हैं.
बता दें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमें और आईसीसी टी20 टॉप 10 टीमों की बाकी दो टीमें, वहीं मेज़बान वेस्टइंडीज और अमेरिका की सीधे एंट्री हुई है. इसके अलावा तीन टीमों ने क्वालीफायर राउंड खेलकर क्वालीफाई किया है.
आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब बाकी पांच स्पॉट का फैसला अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर से होगा. अमेरिका से एक और एशिया व अफ्रीका से दो-दो टीमों को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा. बता दें कि 1 दिसंबर 2023 तक 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम साफ हो जाएंगे.
इन 15 टीमों ने बनाई 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जगह
गौरतलब है कि अभी तक मेज़बान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 20 टीमें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी. इसके बाद इन ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.