12वीं पास भी कर सकते हैं इस नौकरी के लिए अप्लाई, 50 हजार रुपये है महीने की सैलरी

12वीं पास

NTPC Mining Recruitment 2023: एनटीपीसी ने कई पद पर भर्ती निकाली है जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वे कैंडिडेट्स जो नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक 19 अप्रैल से खुल गया है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे इसके लिए कैंडिडेट्स को एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ntpc.co.in. यहां जाकर कैरियर सेक्शन में जाएं. वहां आपको इन भर्तियों का नोटिस दिखेगा, जहां से सभी डिटेल देखे जा सकते हैं.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 152 पद पर भर्ती होगी. इनमें माइनिंग ओवरमैन, ओवरमैन (मैगजीन), मैकेनिकल सुपरवाइजर समेत बहुत से पद शामिल हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 05 मई 2023 है. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. अंतिम तारीख निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

वैकेंसी विवरण

कुल पद – 152

माइनिंग ओवरमैन – 84 पद

ओवरमैन (मैगजीन) – 7 पद

मैकेनिकल सुपरवाइजर – 22 पद

इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर – 20 पद

वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 3 पद

माइन सर्वे – 9 पद

माइनिंग सिरदार (बैकलॉग वैकेंसी) – 7 पद

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार है. जैसे माइनिंग ओवरमैन पद के लिए माइनिंग में डिप्लोमा लिए कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं. इसी तरह संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा धारक अप्लाई कर सकते हैं. माइनिंग सिरदार पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. इन पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

कैसे होगा सेलेक्शन और कितनी है सैलरी

सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा, जैसे – लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन. माइनिंग सिरदार पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 40,000 रुपये है. बाकी पद के लिए सैलरी महीने के 50,000 रुपये है.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x