Rewari Suicide: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दिल्ली रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय माजरा श्योराज पढ़ने वाली 12वीं क्लास की एक छात्रा द्वारा स्कूल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चों ने जब छात्रा का शव फंदे से लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्कूल के शिक्षकों को दी। जिसके बाद शव को पंखे से उतारकर रेवाड़ी के बावल रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
छात्रा की मौत की खबर मिलते ही भारी संख्या में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और गुस्से से लाल पीले परिजन और ग्रामीण स्कूल के टीचर को देखते ही भड़क गए और अस्पताल के बाहर उन्होंने जमकर बवाल काटा। पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। अब परिजन अध्यापकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं।
मृतका अपना सब्जेक्ट चेंज कराना चाहती थी
मृतक छात्रा की छोटी बहन की माने तो मृतका अपना सब्जेक्ट चेंज कराना चाहती थी, लेकिन अध्यापकों ने इसकी परमिशन नहीं दी। वही स्कूल की प्राध्यापिका का कहना है कि छात्रा को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। शायद उसी के चलते छात्रों ने यह कदम उठाया है।
जांच में जुटी पुलिस
मगर कुछ भी हो, छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की असल वजह क्या है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मगर पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।