चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब सरकार ने राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। राज्य सरकार द्वारा कुल 12 IAS और एक IFS अधिकारी की ट्रांसफर किया गया है। जिस एक IFS अधिकारी का ट्रांसफर किया है, वह SP अनंध कुमार हैं। उन्हें रिक्त पड़ी स्पेशल सेक्रेटरी स्पोर्ट्स एवं यूथ सेवाओं की पोस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


पंजाब सरकार द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश की कॉपी।
इन IAS अधिकारियों को किया ट्रांसफर
1. सर्वजीत सिंह
2. राजी पी. श्रीवास्तव
3. राखी गुप्ता भंडारी
4. राहुल तिवारी
5. कुमार राहुल
6. इंदु मल्होत्रा
7. रवि भगत
8. मंजीत सिंह बराड़
9. सोनाली गिरी
10. कुमार अमित
11. अमृत कौर गिल
12. परमपाल कौर सिद्धू






