खन्ना (The News Air) पंजाब सरकार ने पंचायती जमीनों से अवैध कब्जा छुड़ाने की मुहिम के तहत खन्ना में बड़ी कार्रवाई की। यहां गांव ईसड़ू में करीब 68 वर्ष पुराना अवैध कब्जा छुड़ाया गया। पहले चरण में करीब 94 एकड़ जमीन को पंचायत विभाग ने अपने कब्जे में लिया। बाकी की कुछ जमीन पर दूसरे चरण में कब्जा लिया जाएगा। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुई।
हालांकि यहां कब्जाधारी लोगों ने सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की, लेकिन पंचायत विभाग और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को जायज बताते हुए जारी रखा।
भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
पंचायती विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जगविंदरजीत सिंह संधू, SDM अर्पणा, DDPO लुधियाना नवदीप कौर, तहसीलदार खन्ना नवदीप सिंह भोगल समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस फोर्स समेत गांव ईसड़ू पहुंचे। यहां सुबह से ही 100 के करीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जैसे ही JCB मशीनों तथा ट्रैक्टरों के साथ पंचायती जमीन पर कब्जा किया जाने लगा तो कब्जाधारी लोगों ने इसका विरोध किया।
अवैध कब्जा की गई भूमि पर ट्रैक्टर चलाता कर्मचारी।
जमीन का कोई स्टे ऑर्डर नहीं दिखा पाए कब्जाधारी
इनके पास कानूनी तौर पर जमीन का कोई हक या कोई स्टे ऑर्डर नहीं था। अधिकारियों के समझाने पर वे शांत हुए और प्रशासनिक कार्रवाई जारी रही। जॉइंट डायरेक्टर संधू ने कहा कि इस जगह को लेकर लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही थी। जिसमें सरकार की जीत हुई। इन लोगों से कब्जा छुड़ाया गया। कब्जा छुड़ाने में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं डाली गई।
इसलिए किसी के खिलाफ कोई कानूनी एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि यह पंचायती जमीन खन्ना-मलेरकोटला मेन रोड के साथ लगती है। इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। अब पंचायत विभाग को इससे भारी लाभ होगा।
हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
सरकार की इस कार्रवाई पर गांव के किसानों ने विरोध किया। पूर्व सरपंच अमरीक सिंह ईसड़ू ने कहा कि सरकार उनके साथ धक्का कर रही है। जमीन की मलकीयत बदलने को लेकर हेराफेरी हुई है। इसके विरोध में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।