संगरूर, 20 मार्च (The News Air) पंजाब के संगरूर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहरीली शराब पीने से एक ही गांव में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक की आंखों की रोशनी पर असर पड़ा है, दो अन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। पेश मामले में पुलिस ने SIT बनाई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. यह घटना संगरूर के गुजरां गांव में हुई जहां बुधवार सुबह एक ही गांव के चार लोगों की मौत की खबर आई. सभी गांव के दलित परिवारों से संबंध रखते थे.
लोगों के अनुसार गांव का ही रहने वाले कुछ लोग नाजायज शराब की तस्करी करते हैं, उन्हीं से ही यह शराब लेकर आए थे. इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोश है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सिविल प्रशासन गांव पहुंचा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक परिवारों की परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह पंजाब में शराब पीने से एक ही गांव में चार मौतें होना बड़ी बात है क्योंकि देश के दूसरे राज्य यूपी, बिहार में जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन पंजाब में ऐसा कभी नहीं देखने को मिलता. गांव गुजरा के रहने वाले दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हुई है, मृतक की आयु 30 से लेकर 50 के बीच थी.
सभी दलित परिवार से : सभी मृतक दलित परिवार से थे. इसके अलावा 3 और दलित नौजवान शराब पीने के चलते संगरूर हॉस्पिटल में दाखिल हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने बताया कि यह गांव से ही शराब लेकर आए थे अक्सर ही शराब पीते थे लेकिन रात के समय उनके पेट में दर्द, उल्टियां जैसी परेशानी होने लगी, जिसके बाद वह अस्पताल ले जाने लगे तो उनकी मौत हो गई. वह चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.