तरनतारन 7 फरवरी (The News Air) : पंजाब के तरनतारन के एक युवक की कनाडा में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव पंजवड़ कलां के सुबेग सिंह के रूप में हुई है। सुबेग सिंह ड्राइवरी का काम करता था और आठ महीने पहले ही कनाडा गया था। मृतक अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो साल की बेटी को छोड़ गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दिनों कनाडा में वह ट्रक से सामान उतार रहा था, तभी ट्रक में लदा सामान उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबेग का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही किया जाएगा।