बठिंडा (The News Air) पंजाब में बठिंडा के जनता नगर में चिट्टा लगा रहे 3 युवकों की वीडियो सामने आई है। ये लोग सुनसान जगह पर चिट्टा पी रहे थे। इसका पता चलते ही मोहल्ले के लोगों ने उन्हें घेरकर रंगेहाथ पकड़ लिया। हालांकि युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए वहां से भाग निकले। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इलाके के लोगों का कहना है कि जनता नगर में नशेड़ी सरेआम चिट्टे का सेवन करते हैं। पुलिस यहां कार्रवाई के बजाय खानापूर्ति करती है। नशे के लिए ये लोग फिर यहां आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।
कैनाल थाने के SHO परम सिंह परमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला उनके ध्यान में नहीं है। इसमें जो भी नशा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।