नई दिल्ली, 24 जनवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपकी आवाज़ है। इसे पैसे या किसी अन्य लालच में न बेचें। जो लोग आपका वोट पैसे या तोहफों से खरीदना चाहें, उन्हें कभी वोट न दें। दिल्ली चुनाव में गाली-गलौज पार्टी के नेता पुलिस के संरक्षण में सरेआम पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं। आप सब रख लेना, लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। अगर आपने अपना वोट वोट बेचना शुरू कर दिया तो कोई भी आपके लिए स्कूल, अस्पताल, सड़कें नहीं बनवाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया है और अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। इसलिए आप अपनी मर्जी से वोट करना। अगर आपने पैसों के लिए देश और लोकतंत्र को बेच दिया तो भगवान माफ नहीं करेगा।
पुलिस के संरक्षण में खुलेआम लोगों में सामान बांटा जा रहा है- केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की जनता से कहा कि अक्सर चुनावों में कहा जाता है कि चुनाव से पहले वाली रात कत्ल की रात होती है। उस रात को खूब शराब, पैसे और मुर्गा बंटता है। लेकिन दिल्ली का यह चुनाव एक अलग ही चुनाव है। इसमें चुनाव से डेढ़ महीने पहले से ही खुलेआम पैसे और सामान बंटना शुरू हो गया है। जूते बंट रहे हैं। 1100-1100 रुपए बांटे जा रहे हैं। किसी को कोई डर नहीं है कि कोई चुनाव आयोग है, कोई हमें रोकेगा। यह सब पुलिस के संरक्षण में बांटा जा रहा है। पुलिस बकायदा तरीके से लाइन लगवा रही है। पुलिस चेक कर रही है कि कोई वोटर है तो उसे ही सामान मिले। चादरें, साड़ियां, जूते, कंबल, जैकेट, राशन और सोने की चेन बंट रही है। यह हमारे देश के लिए बेहद खतरनाक है।
गाली-गलौंज पार्टी के लोग भ्रष्टाचार का पैसा बांट रहे हैं, ले लो, लेकिन वोट मत बेचना- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये सारा सामान और पैसा सरकारी पैसे से नहीं बंट रहा है। यह गाली गलौज पार्टी के चंद नेता बांट रहे हैं। इनके पास इतना पैसा कहां से आया? यह जो करोड़ों-अरबों रुपए वोट खरीदने के लिए बांटे जा रहे हैं, यह कहां से आए? यह इनका भ्रष्टाचार का पैसा है जो इन्होंने देश को लूटकर कमा रखा है। मेरी आपसे निवेदन है कि यह पैसा इन्होंने जनता को ही लूटकर कमाया है। ये जितना सामान और पैसा बांट रहे हैं, सब ले लो। चिंता मत करो। लेकिन अपना वोट मत बेचना। 1100-1100 रुपए में वोट मत बेचना। एक साड़ी, चादर और जूते की जोड़ी के बदले अपना वोट कतई मत बेचना। वोट बेशकीमती है।
गरीब और मिडिल क्लास के लोग बहुत सयाने होते हैं, अपना वोट नहीं बेचेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गरीब और मिडिल क्लास के लोग बहुत सयाने होते हैं। मैं टीवी में देख रहा था कि एक अम्मा से एक पत्रकार ने पूछा कि अम्मा पैसे ले आई? अम्मा बोली – हां ले आई। पत्रकार ने पूछा कितने पैसे लाई इस पर अम्मा ने कहा कि 1100 रुपए। पत्रकार ने पूछा कि वोट किसे दोगे? अम्मा ने कहा केजरीवाल को अपना वोट दूंगी। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि पैसे तो उनसे लेकर आई तो वोट केजरीवाल क्यों देगी? अम्मा ने बड़ा अच्छा जवाब दिया। अम्मा ने कहा कि उसे क्या लगता है कि मुझे 1100 रुपए में खरीद लेगा। वो अगर 11 करोड़ या 100 करोड़ रुपए देता तो मैं कुछ सोचती। अम्मा ने कितना अच्छा जवाब दिया। मेरा आपसे निवेदन है कि इन लोगों से जितना ले सकते है उतना पैसा ले लो। इन्होंने आपका ही पैसा लूट रखा है। इन्होंने देश को बेइंताह लूटा है। इनके पास अरबों-खरबों रुपए है। इन लोगों से जितना लूट सकते हो लूट लो। लेकिन किसी भी हालत में अपना वोट मत बेचना। आपका वोट 1100 रुपए और एक चादर से ज्यादा कीमती है।
अगर ये 1100-1100 रुपए में वोट खरीदने लग गए तो पूरा देश खत्म हो जाएगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वोट देने का अधिकार बाबा साहब अंबेडकर ने दिया। आप बाबा साहब अंबेडकर की इज्जत करते हो ना? जब संविधान बनाया जा रहा था तब संविधान सभा में चर्चा हुई। चर्चा में कुछ लोगों का कहना था कि अनपढ़ और गरीब लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं होना चाहिए। इस पर बाबा साहब अड़ गए। वह सबसे लड़े। उन्होंने कहा कि इस देश के हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार होना चाहिए। बाबा साहब ने जो आपके लिए जो संघर्ष किया और बाकियों से लड़कर आपको वोट देने का अधिकार दिलवाया। उस वोट को एक चादर, एक साड़ी और 1100 रुपए में मत बिकने देना। इस जनतंत्र को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अगर ये 1100-1100 रुपए में वोट खरीदने लग गए तो पूरा देश खत्म हो जाएगा, देश का जनतंत्र खत्म हो जाएगा और बाबा साहब का सपना खत्म हो जाएगा। जिसके पास पैसे हैं, वह 1100 क्या कल 2,200 और 3,000 रुपए देकर वोट खरीद लेगा। फिर तो इस देश के ऊपर बड़े-बड़े साहूकारों का राज हो जाएगा। आपके बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं बनाएगा। आपके लिए कोई अस्पताल, सड़कें और कुछ नहीं बनाएगा अगर आपने अपने वोट को बेचना शुरू कर दिया। इस देश के ऊपर लुटेरों का राज हो जाएगा।
पैसे से वोट खरीदने वाल भ्रष्टाचारी, गद्दार और देश का दुश्मन है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसे मर्जी अपना वोट दे दो लेकिन जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है, उसे कतई वोट मत देना। वह एक नंबर का भ्रष्टाचारी, गद्दार और देश का दुश्मन है। जो आपको साड़ियां, कंबल, जैकेट और 1100 रुपए बांट रहा है, वह देश के साथ गद्दारी कर रहा है। वह हमारे देश के जनतंत्र के लिए खतरा है। वह जनतंत्र को खत्म करना चाहता है। आप जिसे चाहे अपना वोट दो। मुझे वोट देना है दो, नहीं देना मत दो। लेकिन उस शख्स को वोट मत देना जो आपका वोट खरीदकर इस देश को बर्बाद करना चाहता है। उससे सारा सामान और पैसा ले लो। लेकिन यह कसम खा लेना कि उसे वोट कतई नहीं देना है।
मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि इन्होंने जो आपको झूठी कसम खिलाई है, वह आपको ना लगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि जब कुछ लोग उनके घर पर पैसे लेने गए तो उन्होंने लोगों को बच्चों और भगवान की कसम खिलाई। उस कसम की चिंता मत करना, उसका कोई मतलब नहीं है। कसम का तब मतलब होता है जब किसी पवित्र और ईमानदारी के काम के लिए कसम खाई जाए। अगर आप किसी बेईमान से पैसा ले रहे हो और वह आपको कसम खिला रहा है तो वह झूठी कसम है। आप आपने भगवान के सामने हाथ जोड़कर कह देना कि भगवान मैंने मजबूरी में कसम खाई थी, वह कसम झूठी है। मैं देश के लिए वोट दूंगा, उस गद्दार को वोट नहीं दूंगा। आप भगवान के सामने यह बोल देना, आपकी कसम खत्म हो जाएगी। मैं भी हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाता हूं। मैं जब अगले मंगलवार को मंदिर जाऊंगा तो मैं आपके लिए हनुमान जी से कहूंगा कि मेरे लोगों को जो जबरदस्ती कसमें खिलाई गई हैं, वो कसमें उनके ऊपर नहीं लगनी चाहिए। भगवान जी मेरी सुनते हैं।
किसी को भी नहीं पता चलता है कि आप किसे वोट दे रहे हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि उन लोगों ने आपको धमकी दी है, जब आप उन लोगों से पैसे लेने गए। उन्होंने कहा कि 1100 रुपए, साड़ी और जैकेट दे रहे हैं, अब हमें वोट देना। अगर हमें वोट नहीं दिया तो हमें पता चल जाएगा और हम तुम्हारी ऐसी तैसी कर देंगे। यह धमकी झूठी है। किसी को भी नहीं पता चलता है कि आप किसे वोट दे रहे हैं। इसलिए सारा सामान ले लो, वोट अपनी मर्जी से देना। आप लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता चला है कि ये लोग चुनाव से दो-चार दिन पहले और पैसे देने वाले हैं। लेकिन 1100 रुपए या 11,000 हजार रुपए के लिए वोट मत बेचना, जनतंत्र मत बेचना, भारत को मत बेच देना। अपने आप को और अपने जमीर को मत बेच देना। ये बेईमानी का पैसा है, इसके लिए अगर आपने देश और जनतंत्र को बेच दिया तो भगवान आपको माफ नहीं करेगा।