Sarkari Yojna: सरकार लोगों के पैसे बचाने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए कई योजानएं ऑफर करती है। ये योजनाओं लोगों को पैसे बढाने के साथ रेगुलर इनकम का भी काम करती है। भारत सरकार की कुछ फेमस योजनाओं में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme), मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र (KVP) शामिल है।
नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को भारत सरकार बुजुर्गों के लिए चला रही है। इसमें निवेशको कों हर महीने एक निश्चित आय मिलती है। इस योजना कम्यूनिकेशन मिनिस्ट्री के लिए पोस्ट ऑफिस चला रहा है।
डाकघर मासिक आय योजना खाता (MIS)
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना खाता (POMIS) पोस्ट ऑफिस दे र हा है। ये निवेशकों के बीच काफी फेमस योजना है। यह एक कम जोखिम वाली बचत योजना है जिसमें निवेशकों को रेगुलर इनकम मिलती है। इस योजना में एक तय ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस MIS खाते की खास बातें
आप इसमें न्यूनतम 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
अभिभावक किसी अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से भी खाता खोल सकते हैं।
खाते को एक साल के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है। हालांकि, तब इस पर 2 फीसदी का चार्ज कटेगा और 3 साल के बाद बंद करने पर 1 फीसदी चार्ज काटा जाएगा।
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में कौन खाता खोल सकता है?
एक अकेला एडल्ट
ज्वाइंट अकाउंट खाता (3 एडल्ट तक)
अवयस्क/विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से पेरेंट्स
10 वर्ष से अधिक का अवयस्क अपने नाम पर।
डाकघर मासिक आय योजना खाता
डाकघर मासिक आय योजना खाता: ब्याज दर
01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक 7.4 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा है।