Yogi सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बाबा की बुलडोजर नीति पर उठाये सवाल, हो गया बवाल

0

अब भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी एक तरह से मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कह दिया है कि अगर बुलडोजर चलेगा तो लोग वोट कैसे देंगे।

लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा तो सारा ठीकरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोड़ा जाने लगा। चुनावों में वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मांगे गये थे लेकिन यूपी में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को वोट कम मिलने का सारा भार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर डालने का प्रयास हो रहा है। रविवार को संपन्न यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार से बड़ा संगठन है, इसके जरिये उन्होंने यह संकेत देने का प्रयास किया कि संगठन पर इस समय सरकार हावी है। इसके अलावा, भाजपा के एक विधायक भी पार्टी आलाकमान से यूपी पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह कर चुके हैं।

अब भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भी एक तरह से मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कह दिया है कि अगर बुलडोजर चलेगा तो लोग वोट कैसे देंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर हम गरीबों के घर उजाड़ेंगे तो वह हमें उजाड़ देगा। उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई से जनता नाराज है। संजय निषाद ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि आज भी अंदर से कई अधिकारी हाथी, पंजा और साइकिल हैं और जब भी मौका मिलता है यह हमें नीचा दिखा देते हैं। उन्होंने कहा कि इनसे सावधान रहना होगा तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान करके ही आगे बढ़ा जा सकता है।

भाजपा से नाराजगी की खबरों पर संजय निषाद ने ऐसी किसी बात से इंकार किया मगर यह स्वीकार किया कि भाजपा के प्रति जनता की नाराजगी का खामियाजा सहयोगी दलों को भी भुगतना पड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि सच्चा सहयोगी वही है जो फायदे के समय ही नहीं बल्कि नुकसान के समय भी साथ रहे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments