Cricket World Cup, IND vs PAK: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है. ऐसा माना जा रहा है कि इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में किया जाएगा. लेकिन क्या पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी? दरअसल, अब इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल करेंगे, उसके बाद हम फैसला लेंगे कि हमारी टीम वर्ल्ड कप खेलने हिंन्दुस्तान जाएगी या नहीं… खासकर, सुरक्षा संबंधी मामलों पर संतुष्ठ होने के बाद हम कोई फैसला लेंगे.
‘हमारा मानना है कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए, लेकिन…’
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि हमारा मानना है कि खेल में राजनीति नहीं आनी चाहिए. राजनीति खेल से दूर रहे, लेकिन भारत का पाकिस्तान की सरजमीं पर नहीं खेलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं, खासकर सुरक्षा संबंधी मामलों की. इसके बाद हम अपने नजरिए से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रूबरू करवाएंगे, फिर भारतीय सरजमीं पर खेलने के बारे में आखिरी फैसला लिया जाएगा.
पाकिस्तानी टीम 7 साल पहले आई थी भारत…
इससे पहले पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2016 खेलने भारत आई थी. उस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन आखिरी वक्त पर कोलकाता के ईडेन गार्डेन पर खेला गया. वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो पाकिस्तान के दौरे पर आखिरी बार साल 2008 में गई थी. इसके बाद कभी टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क के दौरे पर नहीं गई. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत आती है या नहीं… फिलहाल, इस पर कयासों का दौर जारी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान की सरकार को आखिरी फैसला लेना है.