अबोहर (The News Air) एक तरफ जहां सोमवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अबोहर में मजदूर धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए। लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन द्वारा सरकारी रेट पर मजदूरी न मिलने के चलते नेहरू पार्क में धरना लगाकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कालू राम पंजावा, कुंभा राम व नरेश कुमार आदि ने कहा कि प्रवासी मजदूर जोकि यूपी, एमपी, राजस्थान व हरियाणा से यहां आकर भट्ठों पर लेबर का काम कर हैं, लेकिन इन मजदूरों को सरकारी रेट पर मेहनताना न देकर उनका शोषण किया जा रहा है। यहां तक कि भट्ठों पर उनको मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी, बच्चों के लिए स्कूल, शौचालय का उचित प्रबंध नहीं है।
प्रवासी होने के चलते नहीं मिलता न्याय
उन्होंने कहा कि वह पशुओं से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उनका आरोप है कि प्रवासी होने के कारण उन्हें न्याय नहीं मिलता। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह भट्ठा मालिकों व मजदूरों से बैठक कर उनकी समस्याओं व मांगों का हल करवाएं। नहीं तो यूनियन कड़ा संघर्ष करने काे मजबूर होगी। इस मौके पर काफी संख्या में भट्ठा मजदूर मौजूद थे।