महिला टी-20 विश्वकप: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 31 रनों से हराया

0

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (The News Air): कप्तान फातिमा सना (30), निदा डार (23) की जूझारू पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे मुकाबलेमें श्रीलंका को 31 रनों से हरा दिया है। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में उसने कप्तान चमारी अटापट्टू (छह) का विकेट गवां दिया। इसके बाद छठें ओवर में हर्षिता समाराविक्रमा (सात) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते चले गये। हसिनी परेरा (आठ), कविशा दिलहारी (तीन), अनुष्का संजीवनी (पांच), सुगंधिका कुमारी (शून्य) पर आउट हुई विश्मी गुणारत्ने ने सर्वाधिक (22) की पारी खेली। नीलाक्षी डिसिल्वा ने 25 गेंदों में (22) रन बनाये। पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी का अलाम यह था कि श्रीलंका के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके और श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 85 रन हीं बना सकी और 31 रनों से मैच हार गई।

पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने तीव विकेट लिये। फातिमा सना, ओमाइमा सोहैल और नश्रा संधू को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले सुगंधिका कुमारी, चमारी अटापट्टू और उदेशिका प्रबोधनी के तीन-तीन विकेटों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 116 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया है। हालांकि कप्तान फातिमा सना (30), निदा डार (23) की जूझारू पारियों ने पाकिस्तान सम्मानजक स्कोर तक पहुंच पाया। पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को श्रीलंकाई गेंदबाज सुगंधिका,चमारी और उदेशिका के कहर का सामना करना पड़ा। सुगंधिका कुमारी ने दूसरे ओवर में गुल फिरोजा (दो) को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में मुनीबा अली (11) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। छठे ओवर में चमारी अटापट्टू ने अपनी ही गेंद पर कैच सिदरा अमीन (11) का शिकार किया। ओमाइमा सोहैल (18), निदा डार ने 22 गेंदों में एक छक्के की मदद से (23) रन बनाये। उन्हें उदेशिका प्रबोधिनी ने बोल्ड आउट किया। तुबा हसन (पांच), आलिया रियाज (शून्य), डायना बेग (पांच) और सादिया इकबाल (पांच) रन बनाकर आउट हुई । कप्तान फातिमा सना ने 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए सर्वाधिक (30) रन बनाये। पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 116 के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी, चमारी अटापट्टू और उदेशिका प्रबोधनी ने तीन-तीन विकेट लिये। कविशा दिलहारी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments