नई दिल्ली, 9 अप्रैल (The News Air) दिल्ली के डीबीजी रोड इलाके में एक महिला को उसकी बेटी के लिव-इन पार्टनर ने गोली मार दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”शनिवार शाम करीब छह बजे पीसीआर को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस गौशाला रोड, सिद्धिपुरा पहुंची।”
घायल महिला को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और पुलिस उनका बयान दर्ज करने के लिए वहां पहुंची।
पुलिस ने कहा, जांच के दौरान हमने पाया कि महिला की बेटी आलोक उर्फ प्रिंस के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। कल, आलोक और उसके लिव-इन पार्टनर के बीच एक छोटे से मुद्दे पर तीखी बहस हुई और बात बिगड़ गई। हालांकि, जब महिला (बेटी की मां) ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आलोक ने उस पर गोली चला दी जिससे वह घायल हो गई।
जांच में यह भी पता चला कि आलोक थाना अमन विहार का रहने वाला है।
पुलिस ने कहा, आलोक फरार है और टीमें उसे पकड़ने के लिए ढूंढ रही हैं।
आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।