इन 5 टिप्स की मदद से दूसरे प्रयास में Saloni Verma बनीं आईएएस अफसर

0

नई दिल्ली,14 नवंबर (The News Air): बहुत से उम्मीदवारों का सिविल सेवा (Civil Services) की परीक्षा देने से पहले या तैयारी करने के दौरान एक सवाल होता है कि किस तरह से तैयारी शुरु करनी चाहिए या क्या करें? लेकिन इस से जुड़े सवाल पर हर किसी की अलग राय होती है. कुछ उम्मीदवार इस परीक्षा में टॉपर्स को देखकर रणनीति बताने हैं, तो कुछ खुद की ही यूनिक स्ट्रेटजी बनाते हुए दिखाई देते हैं. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल करने वाली सलोनी वर्मा (Saloni Verma) की सक्सेस स्टोरी, जिसे पढ़कर आपको मोटीवेशन मिलेगी.

आपको बता दें, सलोनी वर्मा झारखंड की रहने वाली हैं. लेकिन वो दिल्ली में काफी ज्यादा रही हैं. सलोनी ने ग्रेजुएशन करने बाद ही ये फैसला कर लिया था कि वो यूपीएससी की तैयारी करेंगी. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा ये सवाल था कि वो किस तरह से इस परीक्षा की तैयारी शुरु करें. काफी समय के बाद उन्होंने बेहतर रणनीति बनाई और सोचने के लिए काफी समय लिया. पहले प्रयास में उन्हें सफलता तो नहीं मिली, लेकिन अपनी गलतियों से उन्होंने काफी कुछ सीखा और दूसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.

सलोनी ने बताया यूपीएससी की तैयारी करने के लिए 5 बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. पहली बात ये की सिलेबस सबसे पहले अच्छी तरह समझे, देखे और याद करें. दूसरी बात ये इस परीक्षा को देने के लिए बहुत विचार करके ही दें. तीसरी बात है सही स्टडी मटेरियल तैयार करना चाहिए. किताबों के अलावा इंटरनेट की भी मदद लें ये बहुत जरुरी है. चौथी बात तैयारी करने के लिए बेस्ट शेड्यूल बनाए ताकी आपको तैयारी करने में आसानी हो. पांचवीं और आखिरी बात ये तैयारी करने के दौरान सबी तरीक से सब चीजें एनालिसिस करें और साथ ही आंसर राइटिंग की भी प्रैक्टिस जरूर करें.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments