Border Gavaskar Trophy India vs Australia 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी के लिए एक नई जंग शुरू हो चुकी है. इसकी शुरुआत नागपुर में शुरू हो चुके पहले टेस्ट मैच से हुई है. इस मैच में भारत की ओर से दो नए खिलाड़ियों ने टेस्ट डेब्यू किया है. इनमें एक सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं, दूसरे खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत हैं. भारत के लिए अपना पहले टेस्ट मैच खेलने वाले केएस भरत ने पहले ही दिन भारत के महान विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्राउड फील कराया होगा.
दरअसल, केएस भरत ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक बेहद तेज-तर्रार स्टंपिंग करके ऑस्ट्रेलिया के सेट खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेज दिया. भरत के शानदार स्टंपिंग की बदौलत लंच के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सेट हो चुकी एक पार्टनरशिप टूट गई और 49 रन पर खेल रहे मार्नस लाबुशेन का विकेट रविंद्र जडेजा को मिल गया.
केएस भरत ने की तेज स्टंपिंग ने तोड़ी साझेदारी
केएस भरत के इस फास्ट स्टंपिंग ने फैन्स को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. उन्होंने बिल्कुल धोनी की स्टाइल और स्पीड में ही मार्नस लाबुशेन को स्टंप आउट कर दिया. सोशल मीडिया पर फैन्स कमेंट्स के जरिए कह रहे हैं कि खुद धोनी ने अगर इस स्टंपिंग को देखा होगा तो वह भी केएस भरत पर गर्व महसूस कर रहे होंगे.
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच यानी नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम के पास केएस भरत और ईशान किशन के रूप में दो विकल्प मौजूद थे. टीम इंडिया ने केएस भरत के डेब्यू करने का मौका दिया और भारत के महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भरत को कैप देकर उनका टेस्ट टीम में स्वागत किया.
पुजारा ने किया टीम में स्वागत
इसके बाद 29 वर्षीय केएस भरत की एक इमोशनल पिक्चर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. केएस भरत ने अपने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दी अपने विकेटकीपिंग क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, अब देखना होगा कि बल्लेबाजी में वह भारतीय टीम को कितना मजबूत बना पाते हैं.
नागपुर में चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इस ख़बर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन भी 3 विकेट हासिल करके तीसरे सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.