निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और सलमान खान की जोड़ी दर्शक एक बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में देख चुके है. ये जोड़ी एक बार फिर से फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ (Inshallah) में दिखती, लेकिन ये मूवी डिब्बा बंद हो गई. मूवी में सलमान की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी थी. फिल्म का शूट शुरू हो गया था, लेकिन अचानक इसके बन्द होने से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी. अब इसे लेकर कुछ नया अपडेट सामने आया है.
‘इंशाअल्लाह’ को लेकर बड़ा खुलासा
दरअसल, प्रोडक्शन डिजाइनर और सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर रुपिन सूचक ने फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रुपिन ने न्यूज 18 संग बातचीत में बताया कि, सौभाग्य या दुर्भाग्य कहें, फिल्म फ्लोर पर नहीं आ पाई और सलमान खान सेट से चले गए. सलमान और भंसाली एक साथ फिल्म नहीं करना चाहते थे. दोनों के बीच बहस हुई और एक्टर सेट छोड़कर चले गए. मैंने संजय के साथ सेट की प्लान बनाने में एक साल बिताया. हम अमेरिका में लगभग तीन महीने तक लोकेशन की तलाश में थे.
क्यों बन्द हुई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’
रुपिन सूचक ने आगे बताया, नौ महीने में हमने 24 सेट तैयार किए थे. अगले दिन हमने आलिया के साथ शूटिंग की. दूसरा सेट लगभग पूरा हो चुका था और शूटिंग पूरी होने के तीन दिन बाद होनी थी. हम फिल्म को एक साल बाद खत्म करने वाले थे. लेकिन सबकुछ बन्द करना पड़ा. बता दें कि जब ये मूवी बन्द हुई थी तब कहा गया था कि संजय और सलमान के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसिस थे और यही वजह थी कि फिल्म नहीं बन पाई.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कब होगी रिलीज?
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.