Bigg Boss 16 की सक्सेस पार्टी में क्यों नजर नहीं आयी टीना दत्ता? अब इतने दिनों बाद हुआ खुलासा (The News Air)

0
Bigg Boss 16
Bigg Boss 16
Tina Datta

उतरन फेम टीना दत्ता, सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आयी थी. शो में उनके और शालीन भनोट की लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान काफी खींचा. हालांकि पहले वो दोस्त बने, फिर प्यार हुआ और उसके बाद उनके बीच सब कुछ खत्म हो गया.

Tina Datta

टीना दत्ता और शालीन भनोट की लव-हेट रिलेशनशिप ने शो को खूब टीआरपी दी. एक्ट्रेस शो के ग्रैंड फिनाले में नजर तो आयी, लेकिन वो घर के अन्दर तक नहीं गई. उनकी ये नाराजगी दर्शकों ने नोटिस की.

Tina Datta

टीना बिग बॉस 16 के किसी भी सक्सेस पार्टी में नजर नहीं आयी. पार्टीज में लगभग हर कंटेस्टेंट दिखा, लेकिन नहीं दिखी वो. जिसके पीछ तरह-तरह की बातें होने लगी. अब एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में खुलासा किया.

Tina Datta

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ प्रश्नोत्तर सत्र किया. एक यूजर ने पूछा, आप किसी सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गई? इस पर टीना ने जवाब दिया, “क्योंकि मैं दिल्ली में शूट कर रही थी.

Tina Datta

कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि टीना ने शालीन के साथ अपने रिश्ते के कारण दूर रहने का फैसला किया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह अपने जीवन में कभी भी शालीन से मिलना नहीं चाहेगी.

Tina Datta

टीना सोनी टीवी के नए शो मेरे अपने में को लेकर लाइमलाइट में है. इसमें उनके अपोजिट जय भानुशाली होंगे. इसके अलावा टीना जल्द ही एक बड़े बजट की तेलुगू फिल्म के साथ दक्षिण में अपनी शुरुआत कर रही है.

Tina Datta

बता दें कि कलर्स टीवी के शो उतरन से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. शो शो 2008 से 2015 तक ऑनएयर हुआ था. इसके अलावा वो कई बंगाली और हिन्दी सीरीयल्स में काम कर चुकी है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments