Raja Raghuwanshi Murder Case – इंदौर (Indore) के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuwanshi) की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) ने शादी के कुछ ही दिन बाद उनके साथ धोखा कर उनकी जान ले ली। लेकिन अब भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सोनम ने अपने पति की हत्या क्यों की? यह सवाल राजा की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuwanshi) के दिल में तड़प बनकर रह गया है।
उमा रघुवंशी नम आंखों से अपने बेटे की याद करते हुए कहती हैं कि शादी पूरी तरह पारंपरिक और परिवार की रजामंदी से हुई थी। दोनों की कुंडलियों के मिलान के बाद विवाह 11 मई को हुआ। शादी के बाद सोनम चार दिन तक घर पर रही और फिर परंपरा के अनुसार अपने मायके चली गई। उमा भावुक होकर कहती हैं, “अगर कभी सोनम से मिल सकूं, तो बस एक ही सवाल करूंगी – तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा?”
राजा रघुवंशी और सोनम 20 मई को हनीमून पर मेघालय (Meghalaya) के लिए रवाना हुए थे। लेकिन 23 मई को दोनों के लापता होने की सूचना सामने आई। इसके बाद 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई से मिली और कुछ दिनों बाद सोनम को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) से गिरफ्तार किया गया।
सोनम का कहना है कि यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई गई थी, इसी वजह से उसने राजा की जान ली। हालांकि पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे कोई और बड़ा कारण भी हो सकता है। जांच में लव ट्राएंगल, तंत्र-मंत्र (black magic) और नरबलि (human sacrifice) जैसी थीम भी सामने आई हैं, जिससे यह मामला और रहस्यमयी बन गया है।
क्राइम सीन पर ले जाए गए आरोपी
मंगलवार को पुलिस ने सोनम समेत अन्य आरोपियों को ईस्ट खाली हिल्स (East Khali Hills) के क्राइम सीन पर ले जाकर घटनाक्रम को दोबारा रिक्रिएट कराया। घने जंगलों और बादलों से घिरे पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने उस स्थान की जांच की जहां राजा की हत्या की गई थी।
पुलिस फिलहाल हर पहलू से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। उधर राजा का परिवार अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाया है और उन्हें इस बात का जवाब चाहिए कि शादी के कुछ ही दिन बाद ऐसी साजिश क्यों रची गई।