नई दिल्ली, 1 मार्च (The News Air)| भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताते हुए सवाल पूछा कि उनके दो मंत्रियों ने तो इस्तीफा दे दिया लेकिन केजरीवाल स्वयं कब इस्तीफा देंगे? इसके साथ ही भाजपा ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखे होने को भी संविधान के साथ खिलवाड़ करार दिया।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल के पीए द्वारा 4 मोबाइल को नष्ट कर सबूत मिटाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि क्या इस घोटाले के तार केजरीवाल से तो जाकर नहीं जुड़ रहे हैं?
भाटिया ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 2021 में हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में एक जीओएम के गठन का फैसला किया गया। इससे साबित होता है कि आबकारी घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल स्वयं हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और उनके एक अन्य मंत्री कैलाश गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जीओएम में शामिल तीन मंत्रियों में से दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस्तीफा दे चुके हैं, तीसरे मंत्री कैलाश गहलोत कब इस्तीफा देंगे और जिसने घोटाला करवाया, जिसके निर्देश पर घोटाला हुआ और जिसने घोटाले की रचना की, वे अरविंद केजरीवाल स्वयं इस्तीफा कब देंगे?
भाटिया ने अरविंद केजरीवाल द्वारा तुरंत इस्तीफा देने की मांग को दोहराते हुए कहा कि सिर्फ प्यादों से इस्तीफा दिलाने से काम नहीं चलेगा। केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और जांच एजेंसियों के निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें भी मुख्यमंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख नहीं लिखे होने का सवाल उठाते हुए पूछा कि सिसोदिया ने इस्तीफे का जो पत्र भेजा है, उस पर तारीख क्यों नहीं लिखी गई है? क्या अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?