iPhone Production in India : डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) में तेजी से बढ़ती आईफोन (iPhone) फैक्ट्रियों को लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। ट्रंप ने साफ किया है कि उन्होंने ऐपल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से सीधे कहा है कि भारत में इतनी बड़ी संख्या में प्रोडक्शन यूनिट्स लगाने की जरूरत नहीं है।
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर दौरे के दौरान ट्रंप ने टिम कुक से इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि टिम कुक भारत में हर जगह आईफोन प्रोडक्शन यूनिट्स लगा रहे हैं और यह उन्हें मंजूर नहीं है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके कहने के बाद ऐपल अमेरिका में ही आईफोन का उत्पादन बढ़ाएगा।
ट्रंप ने अपने ऐतराज की वजह भी स्पष्ट की है। उनके अनुसार भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, लेकिन वहां अमेरिकी उत्पादों की बिक्री सबसे मुश्किल है। भारत अमेरिकी सामानों पर टैरिफ घटाने की बात करता है और ट्रेड डील का इच्छुक है, परंतु ट्रंप को लगता है कि इस स्थिति में भारत में बड़े पैमाने पर उत्पादन यूनिट्स लगाना अमेरिका के हित में नहीं है।
भारत में ऐपल की प्रोडक्शन रणनीति के पीछे चीन से निर्भरता को कम करना एक बड़ी वजह है। कोरोना (COVID-19) महामारी के दौरान जब वैश्विक सप्लाई चेन (Supply Chain) बाधित हुई थी, तब ऐपल ने तय किया कि उत्पादन को केवल चीन (China) तक सीमित नहीं रखा जाएगा। इसी रणनीति के तहत भारत में आईफोन निर्माण का विस्तार किया गया।
वर्तमान में भारत के दक्षिण भारत (South India) में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) की मदद से बड़े स्तर पर आईफोन बनाए जा रहे हैं। लेकिन ट्रंप को लगता है कि यह विस्तार अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी वजह से वे चाहते हैं कि ऐपल की उत्पादन इकाइयां भारत से हटाकर अमेरिका में स्थापित की जाएं।
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत, खासकर दक्षिणी राज्यों में ऐपल की कई नई यूनिट्स पर काम शुरू हो चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टिम कुक ट्रंप की इस नाराजगी पर क्या कदम उठाते हैं और क्या भारत में ऐपल के विस्तार की रफ्तार धीमी होगी।