Anil Kumble suggests Karun Nair as India’s No.4 after Virat Kohli — विराट कोहली (Virat Kohli) के रिटायरमेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को नए मिडिल ऑर्डर लीडर की तलाश है। ना तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करेंगे और ना ही कोहली (Kohli) नंबर-4 पर दिखेंगे। ऐसे में इंग्लैंड (England) के आगामी दौरे पर टीम थोड़ी कमजोर और अस्थिर नजर आ सकती है। इन्हीं परिस्थितियों में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने करुण नायर (Karun Nair) को कोहली के बाद नंबर-4 की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बताया है।
अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो (ESPNCricinfo) से बातचीत में कहा, “करुण ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए वह टीम इंडिया में वापसी के हकदार हैं। वह भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं क्योंकि उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों (English Conditions) का अनुभव है और वह काउंटी क्रिकेट (County Cricket) भी खेल चुके हैं।”
8 साल बाद हो सकती है वापसी
करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था और इसके बाद टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन हाल ही में संपन्न रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024-25) में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने विदर्भ (Vidarbha) की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। करुण ने 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।
घरेलू क्रिकेट को मिलनी चाहिए मान्यता
कुंबले का मानना है कि घरेलू स्तर पर अच्छे प्रदर्शन को टीम इंडिया में जगह पाने का असली आधार होना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन को मान्यता नहीं मिलेगी, तो युवाओं के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण संकेत होगा। करुण भले ही 30 पार कर चुके हैं, लेकिन अब भी युवा हैं और उनमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की भूख है।”
इंग्लैंड में अनुभव बनेगा ताकत
कुंबले ने स्पष्ट किया कि इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरों पर ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो वहां की परिस्थितियों को जानते हों। करुण नायर का काउंटी क्रिकेट अनुभव उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाता है। कुंबले ने कहा, “नंबर-4 की भूमिका केवल तकनीकी नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती की भी मांग करती है और करुण इसके लिए तैयार हैं।”
अब देखना यह होगा कि चयनकर्ता अनिल कुंबले की इस सलाह को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या करुण नायर को टीम इंडिया में वापसी का सुनहरा मौका मिलेगा।