कौन हैं माइकल नेसर? साउथ अफ्रीका में पैदा हुए, अब ऑस्ट्रेलिया में तोड़ी टीम इंडिया की ‘कमर’

0

नई दिल्ली, 07 नवंबर (The News Air): इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है. पहले मैच की तरह एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम की हालत खराब है. मकाय में हुए पहले मुकाबले में ब्रेंडन डोगेट ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया था. इस बार ये काम 34 साल के माइकल नेसर ने किया. नेसर ने अकेले ही के टॉप ऑर्डर को आउट करके इंडिया ए की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैक्स्वीने ने एक बार फिर से टॉस जीता और बल्लेबाजी के इंडिया ए को बुलाया. मेलबर्न में पहले बैटिंग करने उतरे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को माइकल नेसर ने सस्ते निपटा दिया. तीसरे ओवर में ही सिर्फ 11 रन के स्कोर पर शुरू के 4 बैट्समैन पवेलियन लौट गए. इसमें से 3 विकेट नेसर के नाम रहे. नेसर ने पहले ही ओवर में भारत को अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में पहला झटका दे दिया. अगली ही गेंद पर उन्होंने पिछले मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज साई सुदर्शन का अहम विकेट अपने नाम किया.

तीसरी ओवर में माइकल नेसर ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी पेवलियन भेज दिया. दूसरे ओवर में स्कॉट बोलैंड ने केएल राहुल का शिकार किया था. इस तरह इंडिया ए ने 11 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद नेसर ने 64 रन के स्कोर पर क्रीज पर नजरें जमा चुके देवदत्त पडिक्क्ल को आउट करके इंडिया की हालत खराब कर दी.

कौन हैं माइकल नेसर?

माइकल नेसर का जन्म 1990 में साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. 10 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जन्म धरती को छोड़ दिया और अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में शिफ्ट हो गए. धीरे-धीरे नेसर ने क्वींसलैंड की अंडर-19 टीम में जगह बनाई. घरेलू मैचों अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2018 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं 2021 में नेसर ने टेस्ट डेब्यू किया था.

हालांकि, उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह टीम से बाहर हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नेसर ने 4 वनडे में 3 विकेट और 2 टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास के 107 मुकाबलों में नेसर ने 374 विकेट हासिल किए है. वहीं लिस्ट ए 70 मैचों में 84 और 123 टी20 मैचों में 141 विकेट उनके नाम है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments