नई दिल्ली, 22 मार्च (The News Air): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कुछ देर में शुरू होगी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। लेकिन जजों के रोस्टर चीफ होने के नाते चीफ जस्टिस ने मामला जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को भेज दिया। गौरतलब है कि आज सुबह से सोशल मीडिया एक्स पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ट्रेंड कर रहे थे। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के मामले में तुरंत सुनवाई के लिए अर्जी डाली थी। जिसे चीफ जस्टिस ने स्वीकार कर लिया था।अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी LIVE
जस्टिस खन्ना की बेंच में सुनवाई : चीफ जस्टिस केजरीवाल का मामला कोर्ट नंबर दो में जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को रेफर कर दिया। जस्टिस खन्ना के अलावा जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी भी इस बेंच में शामिल हैं। यही बेंच बीआरएस नेता के कविता के मामले की भी सुनवाई कर रही है।
गौरतलब है कि जस्टिस खन्ना की बेंच ही दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता के मामले की सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस के आदेश के बाद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट नंबर-2 में पहुंच चुके हैं। हालांकि, अभी तीनों जज सुनवाई के लिए नहीं पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले मामले में 9 समन भेजने के बाद भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ईडी कल उनके घर 10वां समन लेकर पहुंची और कुछ देर की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली के सीएम रातभर ईडी के हिरासत में रहे थे।