नई दिल्ली, 27 सितंबर,(The News Air): एक टीनएज लड़की ने टूरिस्ट प्लेस पर रील बनाने के लिए एक आंटी को इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन आंटी की बेटी ने उन्हें बचा लिया। लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही थी।
वायरल न्यूज, teenager dances bhojpuri song youtuber। रील के लिए न्यू जनरेशन किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार है। सड़कों से लेकर पब्लिक प्लेस तक बेशर्मी से डांस और दूसरे एक्ट करती दिखती है। यूट्यूबर अपने एक्ट में पब्लिक का भी इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते । हाल ही में एक टीनऐज लड़की टूरिस्ट प्लेस पर ऐसी ही हरकत करते रिकॉर्ड हुई, हालांकि ये आंटी इस रील का पार्ट बनपाती उससे पहले ही उसकी बेटी ने उन्हें फ्रेम से बाहर खींच लिया ।
यूट्यबर ने आंटी को किया रील में शामिल
@gharkekalesh पर शेयर एक रील में व्हाइट साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में 17- 18 साल की लड़की एक आंटी से कैमरे की तरफ देखने की रिक्वेस्ट कर रही है। जैसे ही ये महिला पलटती है उसकी बेटी उन्हें दूर रहने का इशारा करती है, वो उन्हें हाथ पकड़कर दूर ले जाती है। वहीं इस फैमिली के साथ एक पुरुष भी है जो सबकुछ बहुत धैर्य से देखता है। इस बीच ये यूट्यूबर भोजपुरी गाने पर डांस शुरु कर देती है।