महिला आईपीएल ऑक्शन के पहले सेट में किस-किस टीम को मिला कप्तान, देखें पूरी लिस्ट

0
WPL Auction 2023 Live
महिला आईपीएल ऑक्शन के पहले सेट में किस-किस टीम को

WPL Auction 2023 Live: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल के ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है और पहले सेट के खिलाड़ियों का भविष्य भी तय हो चुका है. इस ऑक्शन के पहले सेट में ही भारत समेत दुनिया के कुछ टॉप क्रिकेटर्स का नाम आया और उनपर अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने बड़ी-बड़ी बोलियां भी लगाई गई. 

वीपीएल ऑक्शन के पहले सेट में कुल 6 खिलाड़ी बिके हैं, जिनमें से 3 खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदें हैं, जबकि 1-1 खिलाड़ी को मुंबई, गुजरात और यूपी ने अपने टीम में शामिल किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले सेट से एक भी खिलाड़ी को नहीं खरीदा. आइए हम आपको बताते हैं कि पहले पहले सेट में किस-किस टीम ने संभावित कप्तानों को खरीदा है.

स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन और एलिस पेरी को बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, हरमनप्रीत कौर को मुंबई, सोफी एक्लेस्टोन को यूपी और एशले गार्डनर को गुजरात ने अपनी टीम में पिक किया है.

स्मृति मंधाना – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे पहले स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपये में पिक किया, जो उनके लिए कप्तानी भी कर सकती है. स्मृति बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज हैं, और उन्हें टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने का अनुभव भी है.

हरमनप्रीत कौर – मुंबई इंडियंस

भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने वाली हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में पिक किया है और इसमें कोई शक नहीं है कि वह मुंबई के लिए कप्तानी भी कर सकती हैं.

वूमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में अधिकतम 12 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इतने रकम में टीम को कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों खरीदने होंगे. हर फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. इस ऑक्शन में कुल 409 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 एसोसिएट देशों से भी इस ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments