एलियंस और UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) ऐसा विषय हैं, जिसने पूरी दुनिया का सिर चकराया है। आसमान में कुछ अजीब दिखने की देर है, लोग एलियंस समझने लगते हैं। अमेरिका में यूएफओ या एलियंस से जुड़े मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। वहां की सरकार तक इस बारे में चर्चा कर चुकी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) भी ऐसे मामलों की जांच में जुटी है। इस बीच, एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं। हालिया वाकिया एक UFO का दावा करता है, जो सिगार के आकार का बताया जाता है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में यात्रा कर रहे एक शख्स ने अपने कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा ऑब्जेक्ट सिगार के आकार का यूएफओ है। ऐसी घटनाओं पर भरोसा करने वाले लोग यकीनन ऑब्जेक्ट को यूएफओ मान सकते हैं, लेकिन वैज्ञानिक नजरिया इससे अलग होता है।
बताया जा रहा है कि यूएफओ को अमेरिका के कैलिफोर्निया के आसमान में देखा गया। इसी जगह दो साल पहले भी यूएफओ देखने की बात कही जा रही है। कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट ‘स्कॉट सी वरिंग’ ने अपने यूट्यूब चैनल UFO Sightings Daily पर यह वीडियो अपलोड किया है। इसे लाखों व्यूज अबतक मिल चुके हैं। 54 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकोर रंग का एक सिल्वर ऑब्जेक्ट विमान से काफी दूर उड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यात्री ने जब उस ऑब्जेक्ट पर फोकस किया तो ऐसा लगा कि वह विमान की रफ्तार से मुकाबला कर रहा है। वह ऑब्जेक्ट अचानक से गायब भी हो गया।
बात यूएफओ की होती है, तो एक खास तरह का डिजाइन दिमाग में उभरता है। अमूमन जैसा हमने फिल्मों में भी देखा है। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा ऑब्जेक्ट काफी अलग था। देखने में ऐसा था जैसे कोई सिलिंडर हो। वह ऑब्जेक्ट एक तय स्पीड से आगे बढ़ रहा था। फिर अचानक गायब हो गया। आधिकारिक रूप से इस वीडियो के बारे में अबतक कुछ नहीं कहा गया है। यह भी नहीं पता कि वीडियो किस प्लेन से किस यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया, लेकिन इसने यूएफओ लवर्स को उत्साहित होने का मौका दे दिया है।