उत्तर प्रदेश,17 फरवरी (The News Air) उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कानपुर देहात के फफूंद औरेया के रहने वाले इमरान की कुछ लोगों ने मामूली सी बात पर पत्थर से सिर कूचकर दर्दनाक तरीके से मार डाला. इमरान की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नहर में फेंक दिया. नहर में शव को उतराता देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, फफूंद औरैया का रहने वाला इमरान कानपुर देहात के खोजफूल गाव में अपने ननिहाल में हेयर कटिंग की दुकान पर काम करके अपना गुजारा करता था. 9 फरवरी की शाम को वो दुकान बंद करके पास की फौजी की परचून की दुकान पर खड़ा हो गया था. तभी करियापुर गांव के विनय, मनीष और एक नाबालिग मोटरसाइकिल से आए. जो पहले से ही शराब के नशे में थे. उन्होंने इमरान से सिगरेट पिलाने को कहा, तो इमरान ने पैसे न होने की बात बताई. फिर क्या था इस बात पर तीनों की इमरान से गाली-गलौज होने लगी.
कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और फिर तीनों ने इमरान को शराब पीने के लिए मोटरसाइकिल से यमुना नदी की तरफ ले गए. रास्ते में तीनों ने इमरान के सिगरेट न पिलाने पर फिर से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. चारों का विवाद बढ़ गया और अमराहट कैनाल पुलिया के पास मोटरसाइकिल रोक कर दी. विनय ने पास ही पड़े पत्थर से इमरान के सिर पर कई बार मारा. जिससे इमरान जमीन पर गिर गया. फिर से तीनों ने इमरान के सिर और चेहरे पर कई वार किया. जब इमरान की मौत हो गई तो तीनों ने इमरान के शव को नहर में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने कैसे किया खुलासा : नहर में शव को उतराता देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर अधिकारियों के साथ सर्विलान्स और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर सबूत के पास ही पड़े खून लगे पत्थर पर लगे निशानो को भी पहचान की और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इमरान के पिता मैनूद्दीन ने अमराहट थाने में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीमें लगा दी.
घटना के बारे में क्या कहती सीओ प्रिया सिंह : युवक के शव को नहर की मिलने की सूचना पर सभी यूनिटों के साथ पहुंची और सबूतों को इकट्ठा करने के साथ आप-पास के लोगों से बात की. पुलिस की पूछताछ के बाद फौजी परचून की दुकान से पूरी घटनाक्रम की जानकारी मिली. उसी के आधार पर तीनों की तलाश शुरू की गई. तो मुखबिर ने सूचना दी कि तीनों अमराहट डेरा गांव में मौजूद है. फिर पुलिस अमराहट डेरा गांव पहुंची और घेराबंदी कर तीनों को घटना में किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों ने पूछताछ में बताया कि इमरान ने सिगरेट पिलाने के लिए मना किया था तो हम लोग उसको शराब पिलाने के बहाने से यमुना नदी के पास ले गए और अमराहट कैनाल पुलिया के पास पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसे नहर में फेंक दिया ताकि वह बहकर दूर चला जाए और हम बच जाएं.