तब रेडमी ने एक छोटी शुरुआत की थी, जो आज बड़े मार्केट में तब्दील हो चुकी है। रेडमी की नंबर सीरीज भारत समेत दुनियाभर में काफी पॉपुलर और बेस्ट सेलर रही है। बताया जाता है कि रेडमी 1 ने लॉन्चिंग के बाद से तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। कंपनी 1 हजार युआन से कम में फोन को लॉन्च किया था और फीचर्स के दम पर अपना मार्केट तैयार किया था।
रेडमी 1 में 4.7 इंच का डिस्प्ले था, जिसकी बॉडी काफी मजबूत थी। फोन में 1 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया था। 2000 एमएएच की बैटरी वाला रेडमी 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2 ओएस पर चलता था। आजकल बैक साइड में 50 मेगापिक्सल कैमरा आम है, जबकि रेडमी 1 में 8 एमपी का रियर और 1.3 एमपी का फ्रंट कैमरा था।
रेडमी 1 ने जिस मार्केट में भी दस्तक दी, यूजर्स को प्रभावित किया। भारत में माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियों के मार्केट और सैमसंग की बादशाहत को रेडमी डिवाइसेज से सीधी टक्कर दी थी।