जब दिल्ली में 80% और पंजाब 90% घरों को बिजली मुफ्त मिल सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं?

0
बिजली

पूरे प्रदेश में बिजली का बुरा हाल, 4 से 8 घंटे लग रहे हैं पावर कट : अनुराग ढांडा

यमुनानगर प्लांट पर सरकार ने स्थिति स्पष्ट नहीं की : अनुराग ढांडा

पानीपत की तीनों इकाइयां 2030 में हो जाएंगी बंद : अनुराग ढांडा

25 अगस्त को सीईटी के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा

युवाओं के प्रति खट्टर सरकार का रवैया उदासीन : डॉ. मनीष यादव

सीईटी की मुख्य परीक्षा में 41 प्रश्न रीपिट किए : डॉ. मनीष यादव

मनमाने ढंग से भर्तियां करना चाहती है खट्टर सरकार: डॉ. मनीष यादव

चंडीगढ़, 23 अगस्त (The News Air) आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। उनके साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष करणवीर लौट मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूरा हरियाणा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री सीएम खट्टर और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कहते हैं कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। लेकिन धरातल पर देखें तो गांव में 8-8 घंटे के कट और शहर में 6-6 घंटे के कट लग रहे हैं और बिजली मंत्री के खुद के गांव में 5-6 घंटे का कट रोजाना लग रहे है।

उन्होंने कहा कि जींद जिले में 1.02 लाख यूनिट बिजली की डिमांड है, जबकि 75 लाख यूनिट बिजली मिल रही है। लोग बिजली कट से त्रस्त हैं। भिवानी में भी बिजली की खपत 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पर गई है। हर दिन 200 से ज्यादा शिकायतें पावर कट को लेकर आ रही हैं। हिसार में बिजली खपत 1 करोड़ 15 लाख यूनिट से ज्यादा पहुंच चुकी है। जिसकी वजह से गांव और शहर में हर जगह पर कट लग रहे हैं। रोहतक में पिछले साल 79.95 लाख यूनिट बिजली की डिमांड थी, जोकि इस वर्ष 85.93 लाख यूनिट पहुंच चुकी है। फीडर ओवरलोड होने से 4-5 घंटे के कट लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिरसा में भी बिजली खपत 1 करोड़ 26 लाख पार कर गई है और यहां भी शहर में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। कैथल में भी कमोबेश यही स्थिति है, जुलाई के मुकाबले अगस्त में लोड 150 मेगावाट तक बढ़ गया। करनाल में भी गांव और शहर में 2 से 4-4 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। चरखीदादरी के गांव बेरला के प्राइमेरी स्कूल में पिछले 15 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं है, सरकारी स्कूल का 3 लाख का बिल बकाया है। पानीपत में हजारों लोगों के गलत बिजली बिल पीपीपी से जोड़ दिए गए हैं। जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा दिखाए गए हैं और उसकी वजह से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की वर्तमान खपत 13,500 मेगावाट है, जोकि 2030 तक 19 हजार मेगावाट हो जाएगी। यानि सात साल में 5500 यूनिट की डिमांड बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर प्लांट के बारे में सरकार ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। केंद्र सरकार को ये भेजकर कि हम शिफ्टिंग के खिलाफ हैं, मात्र औपचारिकता कर दी जाती है। पानीपत की तीनों इकाइयां 2030 में बंद हो जाएंगी। ऐसी स्थिति में हरियाणा अपनी पॉवर डिमांड को कैसे पूरो करेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने इस साल 15,151 मेगावाट बिजली की डिमांड पूरी की। जोकि पिछले साल से 1000 मेगावाट ज्यादा है। इसके बावजूद पंजाब में न बिजली की कमी है और न पावर कट हैं। इसके साथ-साथ पंजाब में 15 लाख ट्यूबवेल के कनेक्शन हैं, जिनको मुफ्त बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भी अब फ्री बिजली चाहती है, जब दिल्ली में 80% और पंजाब 90% घरों को बिजली मुफ्त मिल सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर युवा काफी समय सें संघर्ष कर रहे हैं और सरकार लगातार इनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है। इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक करवाया है। पहले दिन जो प्रश्न आए बच्चों से 30-30 लाख रुपए लेकर बोले कि पहले दिन वाले पेपर की तैयारी कर लो, उसमें से ही 41 प्रश्न आएंगे। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को विधानसभा के पहले सेशन के दिन आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह के मामले में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ प्रशासन को आखिरी अल्टीमेटम देने के लिए लिख रही है कि जल्द चार्जशीट फाइल करे। यदि ऐसी नहीं किया तो आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अनशन करेगी।

युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने कहा कि युवाओं के प्रति खट्टर सरकार का रैवया उदासिन है। उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा पर स्टे लगने के बावजूद सरकार ने डबल बेंच में जाकर रातों रात कोर्ट खुलवाकर मुख्य परीक्षा की अनुमति ली। उसमें भी सरकार ने बड़ा गड़बडझाला किया। सरकार अपने करीबियों को नौकरी देने के लिए लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। 6 अगस्त को हुई ग्रुप 57 की परीक्षा के 7 अगस्त को हुई ग्रुप 56 की परीक्षा में 41 सवाल रीपिट किए गए। इसको लेकर पूरे प्रदेश के युवाओं ने प्रदर्शन भी किया और अपनी मांग रखी गई, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से नहीं की गई है। सरकार मनमाने ढंग से भर्तियां करना चाहती है, इसके विरोध में आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments