क्या छिपा रहा कनाडा? निज्जर हत्याकांड में भारत ने मांगा मृत्यु प्रमाणपत्र, ट्रूडो सरकार ने किया इनकार

0

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (The News Air): खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत के सिर मढ़ने वाला कनाडा अब अपने ही झूठ में फंसता जा रहा है। पहले तो ट्रूडो सरकार ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा दिया अब भारतीय जांच एजेंसी NIA उससे निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट मांग तो वो देने से मना कर रहा है।कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का मृत्यु प्रमाणपत्र देने से साफ मना कर करते हुए कहा कि भारत को उसके नागरिक का मृत्यु प्रमाणपत्र क्यों दिया जाना चाहिए? बता दें कि निज्जर पर भारत में नौ मुकदमे चल रहे थे।NIA उसकी मौत के बाद मामलों को अपडेट करने के लिए उसका मृत्यु प्रमाणपत्र मांग रही थी, लेकिन ट्रूडो सरकार देने से मना कर रही है।कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव है। कनाडा ने हत्या में भारतीय एजेंसियों की भूमिका का आरोप लगाया था, लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। हाल ही में, कनाडा ने निज्जर हत्या मामले में कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को पर्सन्स ऑफ इंटरेस्ट बताया था। जवाब में भारत ने इन सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था।

‘निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं’

भारत ने हाल ही में अपने एक वरिष्ठ राजनयिक संजय वर्मा को कनाडा से वापस बुलाया था। भारत आने के बाद संजय वर्मा ने कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया। संजय वर्मा ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत सरकार पर लगे आरोपों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और भारत सरकार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा ने अभी तक भारत को निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने कनाडा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने कनाडा में सक्रिय कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों के बारे में कई बार जानकारी दी थी, लेकिन कनाडा सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आज का भारतीय डरने वाला नहीं

ट्रूडो सरकार ने संजय वर्मा को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ बताया था और कनाडा की पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती थी। इस पर संजय वर्मा ने कहा कि यहीं मैं उनसे जानना चाहता था। क्योंकि, जब आप किसी से पूछताछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें बताएंगे कि आप क्यों पूछताछ करना चाहते हैं। आखिरकार उनके पास कौन से सबूत हैं, जिसकी वजह से वो मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं।

अगर वो मुझे दिखाते और मुझे बताते तो मैं समझता लेकिन बिना सबूत दिखाए मुझे धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज का भारतीय डरने वाला नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि निज्जर की हत्या कैसे, किसने और क्यों की, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments