पीआर श्रीजेश से लक्ष्य सेन तक, ओलंपिक के शूरवीरों से पीएम मोदी ने क्या कहा?

0

नई दिल्ली, 16 अगस्त (The News Air): पेरिस ओलंपिक में अपना जौहर दिखाने के बाद 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय खिलाड़ी वतन वापस लौटे थे. पीएम मोदी ने इन सभी को पहले लाल किले पर हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया. इसके बाद पीएम हाउस उन्हें होस्ट किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की और ओलंपिक में उनके अनुभव को जाना. सबसे पहले पेरिस में अपना लोहा मनवाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम से बात की. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम के वॉल कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश ने पूरे सफर के बारे में बताया. इसके बाद एक-एक करके दूसरे खिलाड़ियों ने पीएम के सामने अपनी बात रखी. अंत में पीएम मोदी ने सभी एथलीट्स को संबोधित किया.

पेरिस ओलंपिक के सफर की ली जानकारी

पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते थे. इसमें मनु भाकर ने अकेले 2 मेडल शूटिंग के इवेंट में हासिल किए थे. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने भी एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. वहीं लक्ष्य सेन जैसे कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन वो मेडल हासिल नहीं कर सके. इस खुशी और सीख से भरे सफर के बारे में बताने के लिए सबसे लक्ष्य सेन आगे आए. उनके उठते ही प्रधानमंत्री ने उनके प्रदर्शन की तारीफ और सेलिब्रिटी बताया. लक्ष्य ने जब अपने सफर के बारे में बता रहे थे, तब पीएम मोदी उनसे हंसी-मजाक करते हुए भी दिखे.

 

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments