मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन ही क्यों जाते हैं छात्र?

यूक्रेन में बड़ी संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। 

production ID_4778723

production ID_4778723

शिक्षा एवं विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन में 18 हजार से ज्यादा इंडियन स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं, जिनमें मेडिकल छात्रों की संख्या सर्वाधिक है। 

आइए जानते हैं भारतीय छात्रों का यूक्रेन से एमबीबीएस करने के पीछ की वजह।

pexels-mart-production-8075761

pexels-mart-production-8075761

यूक्रेन में एमबीबीएस करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि वहां के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए भारत जैसा कंपीटीशन नहीं है।

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है वहां के कॉलेजों की कम फीस। 

pexels-venya-pak-7969484

pexels-venya-pak-7969484

यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेना आसान है। वहां के कॉलेजों की एडमिशन प्रकिया भारत के मुकाबले बेहद सरल है।

यूक्रेन की एमबीबीएस डिग्री की मान्यता भारत सहित यूरोप और ब्रिटेन में भी है। 

pexels-artem-podrez-5752054

pexels-artem-podrez-5752054

यूक्रेन में मेडिकल छात्रों को प्रैक्टिकल की काफी अच्छी सुविधा मिलती है।

Why Indians Choose Ukraine For MBBS

Why Indians Choose Ukraine For MBBS

यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को वर्ल्ड क्लास इंफास्ट्रक्चर मिलता है।