ट्विटर का नाम लेते ही नीले रंग की चिड़िया
की छवि सामने आ जाती है
ट्विटर पर दिख रही चिड़िया ट्विटर अकाउंट
का लोगो बन चुकी है
ट्विटर की शुरुआत हुई, तब यह चिड़िया
इसका हिस्सा नहीं थी
जैक डोर्सी ने साल 2006 से पहले ही ट्विटर
का कांसेप्ट तैयार किया था
तब ट्विटर का लोगो ऐसा नहीं था और न
ही इसका कलर नीला था
तब अंग्रेजी के स्मॉल लेटर्स में twttr
लिखा हुआ था
पुराने लोगो को लिंडा केविन ने महज 1
दिन में डिजाइन किया
यह लोगो 4 साल तक चला फिर कंपनी
साल 2010 में चिड़िया जुड़ी
कुछ बरस बात फिर से लोगो बदलने
पर बातचीत हुई
यह काम सौंपा गया डिजाइनर
मार्टिन ग्रेसर को
मार्टिन ने इस चिड़िया के सिर की
कलगी गायब कर दी
चोंच को हवा में ऊपर की ओर उठा दिया
और पंख में भी बदलाव किए
साल 2010 के बाद से चिड़िया नीले रंग
की ही रही
ब्लू रंग की इस बर्ड का मतलब ही
ट्विटर हो गया है
अब ट्विटर इसके फाउंडर जैक डोर्सी
का नहीं रह गया
ट्विटर की मलकियत एलन मस्क के
पास आ गई है