The Kashmir Files ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहलेहफ्ते ही 106.80 करोड़ के पार
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुए अत्याचार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है। फिल्म106.80 करोड़ के क्लब में शामिलहो चुकी है।
कश्मीरी पंडितों का दर्द
कश्मीरी पंडितों और उनके नरसंहार की सच्ची कहानियों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्सबॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिसकलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए और 106.80करो़ड़ के क्लब में शामिल हो गई।
फिल्म अब तक 116 करोड़ की कमाई कर चुकी है।फिल्म अपनी लागत से 10 गुना तक की कमाई कर चुकी है।
11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन ही 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि8वें दिन फिल्म 116 करोड़ रुपए केपास पहुंच गई है।
ट्रेंड्स अनुमान लगा रहे है कि फिल्म दूसरे हफ्ते 125 करोड़ रुपए से अधिक की कमाईकर सकती है।
द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीन्स में भी इजाफा करदिया गया है। पहले दिन फिल्म 630 स्क्रीन्सपर रिलीज हुई, जो अब 4000 हो गए है।
द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीन्स में भी इजाफा करदिया गया है। पहले दिन फिल्म 630 स्क्रीन्स पररिलीज हुई, जो अब 4000 हो गए है।
द कश्मीर फाइल्स की कमाई ने अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के कलेक्शन परभी सेंध लगाई है
इस फिल्म ने 18 मार्च, होली के दिन 19.15 करोड़की कमाई कर आमिर खान की दंगल फिल्मको पछाड़ दिया।
कश्मीरी पंडितों का दर्द
इस फिल्म में अनुपम खेर कश्मीरी पंडित की भूमिकामें हैं तो वहीं मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवीजोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णीजैसे बड़े कलाकार हैं।
कश्मीरी पंडितों और उनके नरसंहार की सच्ची कहानियों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।