रानू मंडल ने किया डांस,
Video वायरल
पिछले कुछ दिनों से रानू मंडल
लगातार सुर्खियों में हैं.
अपने लेटेस्ट वीडियो में रानू अपनी एक फैन
से डांस सीखती नजर आ रही हैं.
लड़की से डांस सीखने का ये वीडियो
खूब वायरल हो रहा है.
इसके साथ ही वो महबूबा-महबूबा गाना
भी गा रही हैं.
हालांकि यूजर्स को रानू का ये गाना
पसंद नहीं आ रहा.
लोग रानू को उनके गाने और डांस के
लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अब ना इसको कोई देखना पसंद करता है और
ना ही सुनना.'
एक ने लिखा 'ओ भाई मैंने ये क्या देख
लिया मारो मुझे.'
वहीं एक ने लिखा- कम से कम गाना तो ठीक से याद कर लो, कान से खून निकल गया..'
2019 में एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर
का एक गाना गाने के बाद रानू इंटरनेट
सेंसेशन बन गई थीं.
इसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी
फिल्म में गाने का एक मौका दिया.
सोशल मीडियो से फेमस होने वाली रानू
मंडल एक बार फिर अपने पुराने
दिनों में पहुंच चुकी हैं.