रानू मंडल ने किया डांस,  Video वायरल

पिछले कुछ दिनों से रानू मंडल लगातार सुर्खियों में हैं.

अपने लेटेस्ट वीडियो में रानू अपनी एक फैन से डांस सीखती नजर आ रही हैं.

लड़की से डांस सीखने का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इसके साथ ही वो महबूबा-महबूबा गाना भी गा रही हैं. 

Ranu Mandal

Ranu Mandal

हालांकि यूजर्स को रानू का ये गाना पसंद नहीं आ रहा.

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step

लोग रानू को उनके गाने और डांस के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'अब ना इसको कोई देखना पसंद करता है और ना ही सुनना.'

एक ने लिखा 'ओ भाई मैंने ये क्या देख लिया मारो मुझे.' 

वहीं एक ने लिखा- कम से कम गाना तो ठीक से याद कर लो, कान से खून निकल गया..'

2019 में एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का एक गाना गाने के बाद रानू इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं.

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step video viral (3)

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step video viral (3)

इसके बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का एक मौका दिया.

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step video viral (4)

Ranu mandal dance on srivalli song pushpa hook step video viral (4)

सोशल मीडियो से फेमस होने वाली रानू मंडल एक बार फिर अपने पुराने दिनों में पहुंच चुकी हैं.